सड़क हादसे में सीओ रसड़ा कार्यालय में तैनात सिपाही की मौत, शोक
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग स्थित एक्सिस बैंक के पास मंगलवार की रात पौने ग्यारह बजे दो बाइको की हुई आमने सामने टक्कर में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद निवासी (29) वर्षीय राहुल कुमार यादव क्षेत्राधिकारी रसड़ा के आफिस में पैरोकारी का काम करते थे। वह मंगलवार की रात करीब पौने ग्यारह बजे क्षेत्राधिकारी कार्यालय की तरफ बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह रसड़ा रेलवे क्रासिंग के पास एक्सिस बैंक के सामने पहुंचे की विपरीत दिशा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार बेल्थरा तहसील में तैनात लेखपाल आशीष गुप्ता (32) वर्ष पुत्र काशी नाथ गुप्ता कुमार निवासी करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर से की बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। इसके बाद वह डिवाइडर से टकरा गए। आसपास के लोगों ने इनको इलाज के लिए तत्काल सीएचसी रसड़ा ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांचों उपरांत राहुल यादव मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतक 11 जुलाई 2018 आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में क्षेत्राधिकारी कार्यालय रसड़ा जनपद बलिया में डाक पैरोकार काम करते थे।










