सिंगरौली में भालू का हमला: शिक्षक और चरवाहे की मौत, एक ग्रामीण घायल
पूर्वी सरई वन क्षेत्र में हुई दर्दनाक घटना, वन विभाग ने जारी की सतर्कता की अपील
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो सिंगरौली (मध्यप्रदेश)।
खबर( राजेश कुमार वर्मा)
जिले के पूर्वी सरई वन क्षेत्र के खनुआ जंगल में मंगलवार शाम एक आक्रोशित भालू के हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गजरा-बहरा निवासी अतिथि शिक्षक गणेश बैस (45) खनुआ-जमगड़ी के जंगल में मौजूद थे। उसी दौरान वहां मौजूद चरवाहा हीरा अगरिया (45) और ग्रामीण शिवकुमार पटेल अपनी बकरियां चरा रहे थे।
अचानक जंगल से निकले एक भालू ने गणेश बैस पर हमला कर दिया। उन्हें बचाने दौड़े हीरा अगरिया पर भी भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवकुमार पटेल घायल हो गया। उसे बैढ़न के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर रंगलाल पनिका अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह दी। वहीं डीएफओ अखिल बंसल ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और वन क्षेत्र से दूरी बनाए रखें।
इंसान और वन्य जीवों के बीच टकराव का बढ़ता खतरा
यह घटना एक बार फिर मनुष्य और वन्य जीवों के बीच टकराव की गंभीर हकीकत को सामने लाती है। तेजी से सिकुड़ते जंगल और बढ़ते शहरीकरण के कारण वन्य जीवों का प्राकृतिक आवास प्रभावित हो रहा है। जंगल पर बढ़ते मानवीय हस्तक्षेप की वजह से जानवरों को भोजन और सुरक्षा की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों की ओर आना पड़ रहा है, जिससे ऐसी दुखद घटनाएं सामने आ रही हैं।










