चोलापुर सीएचसी में स्वास्थ्य महाकैम्प, महिलाओं के लिए चला “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान
पूर्वांचल राज्य वाराणसी।
खबर (राजेश कुमार वर्मा)
चोलापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार 17 अगस्त को अधीक्षक डॉ. आर.बी. यादव की देखरेख में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान एवं राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत एक मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं जैसे एएनसी जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, शुगर, बीपी, हाइट-वजन जांच, योग प्रोत्साहन, पोषण व जीवनशैली संबंधी काउंसलिंग दी गई।
स्वास्थ्य सेवाओं को सरल बनाने हेतु मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी भी वितरित किए गए।
ईट राइट (सही खानपान) काउंसलिंग के माध्यम से लोगों को तेल-चीनी में कमी, कम नमक सेवन, 8 घंटे नींद, डिजिटल डिटॉक्स के प्रति जागरूक किया गया।
फीवर हेल्प डेस्क पर डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार की जांच हुई। साथ ही रक्तदान, अंगदान और निश्चय मित्र हेतु जागरूकता फैलाई गई।
डॉ. आरबी यादव ने बताया कि कैंप में कुल 2613 मरीजों का पंजीकरण हुआ, जिनमें 1503 महिलाएं और 1110 पुरुष शामिल थे।
1013 शुगर टेस्ट,
60 टीबी स्क्रीनिंग,
153 महिलाओं की एएनसी जांच,
876 कैंसर स्क्रीनिंग (313 पुरुष, 563 महिलाएं),
836 हाइपरटेंशन स्क्रीनिंग (363 पुरुष, 473 महिलाएं) की गई।
कैंप में डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ. संतोष यादव, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. अर्चना सिंह सहित अनेक चिकित्सकों, फार्मासिस्टों व स्वास्थ्यकर्मियों ने सहभागिता निभाई।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन केक काटकर मनाया और अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए।










