आकाशी बिजली गिरने से मवेशी की मौत
पूर्वांचल राज्य, वाराणसी।
चौबेपुर थाना क्षेत्र सुंगुलपुर राजस्व गांव दरवेशपुर में आज दोपहर 2:45 पर गड़गड़ाहट के साथ बारिश व बिजली चमकते हुए जोरदार आवाज के साथ पेड़ के नीचे बैठी एक गाय को अपने चपेट में ले लिया इससे मौके पर ही गाय की मौत हो गई बताते चलें नंदलाल यादव पुत्र स्वर्गीय सेवालाल यादव ग्राम पंचायत सुंगुलपुर के विकासखंड चोलापुर वाराणसी उनकी गाय जो कि काली रंग की पेड़ के नीचे बैठी हुई थी तभी अचानक बारिश के साथ बिजली चमकने लगी इसके चपेट में आने से गाय की मृत्यु मौके पर ही हो गई घटनास्थल पर पशु अस्पताल के डॉक्टर एवं राजस्व विभाग के लेखपाल सहित गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीष सिंह ,श्रीनाथ यादव, प्रेम यादव ,संदीप तिवारी ,अंकित कुमार सिंह ,मनोज कुमार यादव ,सहित आदि लोग उपस्थित रहे










