चंदवक में ट्रेलर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, चालक वाहन छोड़कर फरार
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो जौनपुर।
खबर(राजेश कुमार वर्मा)
जिले के चंदवक थाना क्षेत्र स्थित वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर बुधवार को सुबह लगभग 8:30 एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सामने हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान कन्नौज जिले के करनौली छिबरामऊ निवासी 20 वर्षीय रविंद्र सिंह के रूप में हुई है। वह पिछले एक वर्ष से चंदवक के मनियारेपुर में किराए पर रहकर साड़ी के कारोबार से जुड़ा था। रविंद्र छह भाइयों में पांचवें नंबर पर था और तीन बहनों का दुलारा भाई था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविंद्र किसी ग्राहक को साड़ी देने वाराणसी की तरफ जा रहा था, तभी सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रेलर ने उसकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि फरार ट्रेलर को खुज्झी मोड़ के पास से बरामद कर लिया गया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और चालक की तलाश जारी है।










