
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो चंदौली
चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की फर्जीवाड़ा का खुलासा तब हुआ जब उप जिला अधिकारी सदर दिव्या ओझा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ चार चिकित्सा संस्थानों पर छापेमारी किया।छापेमारी के बाद फर्जीवाड़ा सामने आ गया ।चिकित्सक के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराते हुए छोला छाप डॉक्टर आयुष्मान योजना का लाभ दे रहे है।
बिना शिक्षित चिकित्सक एवं स्टाप के मरीजों को भर्ती करके गंभीर बीमारियों का उपचार एवं ऑपरेशन किया जा रहा है।
जांच में पता चला की बिना प्रशिक्षित डॉक्टर के द्वारा धन्वंतरी चिकित्सालय में गंभीर रोगों के रोगियों का आपरेशन किया गया है।
रोगियों को देखने के बाद उप जिला अधिकारी ने बेहद नाराजगी व्यक्त किया।
वही ए टू जेड,शिव शक्ति अस्पताल के साथ न्यू पार्क पैथोलॉजी पर भी छापेमारी की गई। कहीं कागजात के साथ चिकित्सक और ट्रेंड स्टॉप नहीं मिला।सभी को शील करने की करवाई की है।
आपको बता दे की चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय पर लोगों की जिंदगी के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसका खुलासा तब हुआ जब सदर तहसील की उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा,अपार मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुलाब कुमार, डिप्टी सीएमओ संजय सिंह के साथ छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान धन्वंतरी हॉस्पिटल में कई गंभीर रोगों के मरीजों का ऑपरेशन करके उपचार किया जा रहा था,अस्पताल का रजिस्ट्रेशन था लेकिन उसमें कोई शिक्षित चिकित्सक नहीं मिले और नहीं ट्रेंड स्टाफ नर्स आदि मौजूद रहे। तत्काल बड़ी लापरवाही को देखते हुए उप जिलाधिकारी ने सील करने व रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने का आदेश दिया।यही नहीं उस अस्पताल में आयुष्मान के मरीजों का भी उपचार चल रहा था।मरीज को जिला अस्पताल में शिफ्ट करने की बात कही गई तो मरीज जाने को तैयार नहीं हुए उनसे लिखित तौर पर ले लिया गया कि उनके साथ अगर किसी तरह की चिकित्सा असुविधा होती है तो उनकी जिम्मेदारी होगी। ए टू जेड एवं शक्ति हॉस्पिटल पर भी छापेमारी की गई,वहां भी किसी तरह का वैध कागजात और चिकित्सक मिले। सभी को नोटिस देते हुए अस्पताल को बंद कर दिया गया है ।यही नहीं न्यू पार्क पैथोलॉजी भी बिना रजिस्ट्रेशन का चल रहा था उसे भी बंद करने की नोटिस देते हुए सील कर दिया गया।चंदौली जनपद में अवैध हॉस्पिटलों का बोलबाला है, झोलाछाप डॉक्टर शिक्षित चिकित्सकों का प्रमाण पत्र लेकर रजिस्ट्रेशन लेते हैं और उसके बाद स्वयं उपचार करते हैं,जिससे आए दिन मरीजों की मौत होती है। स्वास्थ्य विभाग जांच की बात कह कर लीपा पोती कर देता है।
बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने भी चार हॉस्पिटलों पर छापेमारी की थी,वहां भी इसी तरह का मामला मिला था,सभी पर कार्यवाही के लिए सीएमओ को रिपोर्ट भेज दिया है।










