मैनपुरी में दर्दनाक हादसा: गैस टैंकर की चपेट में आए स्कूटी सवार पिता-पुत्र, दोनों की मौके पर ही मौत
ससुराल से लौटते समय हुआ हादसा, टैंकर चालक फरार
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो मैनपुरी (भोगांव)
ख़बर (राजेश कुमार वर्मा)
जिले के भोगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार पिता और उनके 11 वर्षीय पुत्र की जान चली गई। नेशनल हाईवे पर अरमसराय के निकट एक तेज रफ्तार गैस टैंकर ने पीछे से स्कूटी को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मैनपुरी नगर के मोहल्ला चौथियाना निवासी 36 वर्षीय रंजीत राठौर अपने बेटे ऋषभ के साथ बुधवार शाम बेवर क्षेत्र में स्थित अपने ससुराल गए थे। गुरुवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे वह अपने बेटे के साथ स्कूटी से वापस लौट रहे थे।
नेशनल हाईवे पर अरमसराय के पास पहुंचने पर ऋषभ को लघुशंका आने पर रंजीत ने स्कूटी सड़क किनारे रोकी थी। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक अनियंत्रित गैस टैंकर दोनों को कुचलते हुए निकल गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और फरार टैंकर चालक की तलाश जारी है। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।










