वकील-पुलिस विवाद पर उच्चस्तरीय बैठक, मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी।
(संवाददाता- राजेश कुमार वर्मा)
वकीलों और पुलिस के बीच हालिया टकराव के बाद रविवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में दोनों पक्षों से जुड़ी चिंताओं पर विस्तार से चर्चा की गई और विवाद के समाधान के लिए कुछ ठोस कदम तय किए गए।
प्रशासन ने बड़ागांव थाने में वकील के साथ कथित अभद्रता और कचहरी में दरोगा पिटाई की घटनाओं की मजिस्ट्रेटी जांच कराने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने साफ किया कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक वकीलों पर दर्ज मामलों में कोई बदलाव या स्थगन नहीं किया जाएगा। यानी न मुकदमे वापस होंगे, न ही किसी का नाम हटेगा और न ही धाराएं कम होंगी, फिलहाल सब कुछ यथावत रहेगा।
प्रशासन ने वकीलों और पुलिस दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की और कहा कि शांति बनाए रखने में सभी का सहयोग आवश्यक है।
समाधान की उम्मीद
बैठक से यह संकेत मिला है कि प्रशासन निष्पक्ष और संतुलित रुख अपनाकर विवाद का समाधान निकालने को प्रतिबद्ध है। उम्मीद की जा रही है कि इससे न केवल वकीलों और पुलिस के बीच संवाद बढ़ेगा, बल्कि आम नागरिकों का कानून-व्यवस्था में भरोसा भी बना रहेगा।










