Home / Trending News / डीडीयू स्टेशन पर मिशन शक्ति का नुक्कड़ नाटक

डीडीयू स्टेशन पर मिशन शक्ति का नुक्कड़ नाटक

डीडीयू स्टेशन पर मिशन शक्ति का नुक्कड़ नाटक

 

महिलाओं को किया जागरूक, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आयोजन

 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय 
चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक के माध्यम से आमजनमानस, विशेषकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया।

नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त, सुरक्षित वातावरण प्रदान करने और उनसे संबंधित समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी देना था। वाराणसी के कलाकारों ने नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का संदेश दिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, 181 महिला हेल्पलाइन, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला योजना, प्रदेश में स्थापित महिला शरणालय, शक्ति सदन और सखी निवास जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, स्थानीय थाने में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्र के कार्य, उद्देश्य और उपलब्ध सेवाओं से भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *