कुशीनगर के सपा जिलाध्यक्ष पर निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा आरोप
पीडीए को कमजोर कर रहे है सपा जिलाध्यक्ष-राकेश यादव
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो कुशीनगर
समाजवादी पार्टी कुशीनगर में अंतर्कलह तेज हो गई है। तमकुही राज के निवर्तमान विधान सभा अध्यक्ष राकेश यादव ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर समाजवादी पार्टी के कुशीनगर के जिलाध्यक्ष व पूर्व एमएलसी रामअवध यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे निष्ठावान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर रहे हैं उनकी जज्बात व जवानी की राजनैतिक हत्या कर रहे हैं। कांफ्रेंस मेंं आरोप लगाते हुए राकेश यादव ने कहा कि जिलाध्यक्ष ने संगठन में अपने रिश्तेदारों को तरजीह दी और उन्हें विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी तक सौंप दी। उन्होंने कहा कि यह सपा व पीडीए की विचारधारा और कार्यकर्ताओं की मेहनत के साथ विश्वासघात व राजनैतिक हत्या है। सपा नेता ने घोषणा किया कि जिलाध्यक्ष की कार्यप्रणाली के खिलाफ जिले के हर गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा ताकि पार्टी के असली कार्यकर्ताओं की आवाज प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचे सके।पत्रकारों से बातचीत करते हुए राकेश यादव ने कहा की हम पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होने देंगे।जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। सपा नेता के इस आरोप व बयानबाज़ी के बाद संगठन में खलबली मच गई है और जिले की राजनीति में नई सरगर्मी पैदा हो गई है।
सपा के बागी नेता राकेश यादव ने जिलाअध्यक्ष रामअवध यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए पैसा लेकर पद देने व रिश्तेदारों को राजनीति में आगे बढ़ाने की बात कही है। गरीब किसान व नौजवानों की राजनीति में बढ़ते कदम को रोकने की मंशा के साथ राजनीतिक हत्या बताया है। उन्होंने ने कहा है कि रामअवध यादव चंद्रशेखर यादव लड्डू, राकेश यादव,रामलखन यादव,छोटे यादव जैसे कई छात्र नेताओं को कमजोर बना चुके हैं।निशाना साधते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की जब मैं लोहिया वाहिनी का जिला अध्यक्ष था तो रामअवध सपा के जिलाअध्यक्ष बने, अध्यक्ष बनते ही सबसे पहले हमको विधानसभा अध्यक्ष पद से हटाकर अपने रिश्तेदार प्रेमचंद यादव को बना दिया। छात्र सभा के जिला अध्यक्ष रामलखन यादव को इसलिए हटवा दिया की जिला मुख्यालय पर मजबूती से धरना प्रदर्शन करने वाला नौजवान हमारे बाल बच्चों के लिए खतरा पैदा हो रहा है छोटे यादव से लेकर चंद्रशेखर यादव से लेकर बच्चन यादव तक कई छात्र नेताओं को बलि चढ़ा चुके है साथ ही समाजवादी पार्टी व पीडीए को खोखला बना रहें है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आग्रह करते हैं हुए राकेश यादव ने तत्काल जिलाअध्यक्ष रामअवध यादव को पद से मुक्त करने कि मांग किया हैं।










