Home / Trending News / तालिबान की सोच बर्बर’: तसलीमा नसरीन का अफगान मंत्री पर तीखा हमला

तालिबान की सोच बर्बर’: तसलीमा नसरीन का अफगान मंत्री पर तीखा हमला

तालिबान की सोच बर्बर’: तसलीमा नसरीन का अफगान मंत्री पर तीखा हमला

 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो नई दिल्ली।

बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तसलीमा नसरीन ने अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को बाहर रखने पर तालिबानी मानसिकता को कठघरे में खड़ा किया।

 

तसलीमा ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “तालिबान महिलाओं को इंसान नहीं मानते, इसलिए उन्हें बोलने, पढ़ने, बाहर निकलने तक का हक नहीं देते। प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की नो-एंट्री इसी बर्बर सोच का प्रतिबिंब है।”

 

उन्होंने पुरुष पत्रकारों पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “अगर उनमें थोड़ी भी इंसानियत होती, तो वे विरोध में बाहर चले जाते।”

 

तसलीमा ने कहा कि तालिबानी इस्लाम महिलाओं को सिर्फ घर, बच्चे और पति की सेवा तक सीमित करना चाहता है। उन्होंने अफगानिस्तान को “महिला विरोधी और असभ्य राज्य” बताया।

गौरतलब है कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली स्थित अफगान दूतावास में हुई थी, जिसमें भारत सरकार की कोई भूमिका नहीं थी। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह कार्यक्रम अफगान पक्ष द्वारा आयोजित था और केवल अफगान प्रतिनिधियों ने मीडिया से संवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *