Home / Trending News / एक टैरिफ के जवाब में दस बाजार खोलेंगे: भदोही में बोले सीएम योगी

एक टैरिफ के जवाब में दस बाजार खोलेंगे: भदोही में बोले सीएम योगी

एक टैरिफ के जवाब में दस बाजार खोलेंगे: भदोही में बोले सीएम योगी

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो भदोही।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार 11 अक्टूबर को 49वें अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले और चौथे कार्पेट एक्सपो का भदोही में शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कालीन उद्योग से जुड़े उद्यमियों, निर्यातकों और बुनकरों को आश्वस्त करते हुए कहा, “अगर एक देश टैरिफ लगाएगा, तो हम 10 नए रास्ते खोलेंगे। चुनौतियों से डरना नहीं, उन्हें अवसर में बदलना है। यही आत्मनिर्भर भारत की भावना है।”

 

सीएम योगी ने बताया कि भदोही को केंद्र बनाकर कार्पेट एक्सपो मार्ट की स्थापना की गई है, जहां आज 88 देशों से सैकड़ों विदेशी खरीदार पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि टैरिफ संकट के समाधान के लिए हाई-लेवल कमेटी काम कर रही है, और यूएई, यूके सहित अन्य देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि कार्पेट उद्योग केवल व्यापार नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और करोड़ों हाथों की कला का प्रतीक है। यह उद्योग वर्तमान में 25-30 लाख लोगों को रोजगार दे रहा है और हर साल करीब 17,000 करोड़ रुपए का निर्यात करता है।

 

सीएम योगी ने कहा कि भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी को जोड़कर विशेष विकास क्षेत्र के रूप में तैयार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि दीपावली पर प्रदेश के 75 जिलों में स्वदेशी मेले आयोजित होंगे, जिनमें भदोही की कालीनों के विशेष स्टॉल लगेंगे।

 

कार्यक्रम में कई उद्यमियों ने कालीन उद्योग की चुनौतियों और संभावनाओं पर अपने विचार साझा किए। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार उद्योग से जुड़े सुझावों को नीतिगत फैसलों में शामिल करेगी और महिलाओं एवं स्थानीय श्रमिकों को उद्योग से जोड़कर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगी।

सीएम योगी का स्पष्ट संदेश था- *“भदोही सिर्फ एक शहर नहीं, भारत की आर्थिक ताकत का प्रतीक है।”*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *