Home / Trending News / सड़क हादसे में बाइक सवार मजदूर की मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार मजदूर की मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार मजदूर की मौत

 

रिंग रोड फेज 2 निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम गंजारी के पास हुई घटना

 

पूर्वाचल राज्य ब्यूरो वाराणसी 

सेवापुरी।जंसा थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज दो निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम डीह गंजारी गांव के सामने ओवर ब्रिज पर शुक्रवार की देर रात लगभग 10.30 बजे बाइक सवार मजदूर की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर गांव निवासी श्याम बहादुर उर्फ मग्गू उम्र 38 वर्ष शुक्रवार को सुबह घर से मजदूरी के लिए राजातालाब क्षेत्र की तरफ गए थे जहां से काम करके देर रात 10:30 बजे के करीब वापस घर जा रहे थे कि जैसे ही निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम के समीप पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं उत्तेजित परिजनों ने शव को अपने साथ लेकर रिंग रोड चक्का जाम करने की प्रयास कर रहे थे की पुलिस ने रास्ते में ही शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजवा दिया मृतक तीन पुत्र तथा एक पुत्री का पिता बताया जाता है घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी आरती तथा मां चमेला देवी करो रो कर बुरा हाल है।वही इस मामले में जंसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजवा दिया गया है परिजनों की तहरीर पर आगे की उचित कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *