Home / Trending News / मिट्टी भराई कार्य में गड़बड़ी: ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित, जांच एडीपीआरओ सिसवा को सौंपी गई

मिट्टी भराई कार्य में गड़बड़ी: ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित, जांच एडीपीआरओ सिसवा को सौंपी गई

मिट्टी भराई कार्य में गड़बड़ी: ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित, जांच एडीपीआरओ सिसवा को सौंपी गई

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 

जनपद महराजगंज के विकासखंड सिसवा के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एकडंगा के ग्राम पंचायत अधिकारी पवन कुमार गुप्ता को देवर टोला पर मिट्टी भराई कार्य में अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) श्रेया मिश्रा के आदेश पर की गई है।

जांच में पाया गया कि परफॉर्मेंस ग्रांट से कराए गए मिट्टी भराई कार्य का भुगतान गलत तरीके से किया गया, तथा 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि का उपयोग गाइडलाइन के विरुद्ध किया गया था। जांच रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितता की पुष्टि होने पर अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।डीपीआरओ के आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि के दौरान पवन कुमार गुप्ता का मुख्यालय विकासखंड कार्यालय महराजगंज में रहेगा और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

पूरे प्रकरण जांच के लिए सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सिसवा को सौंपा गया है।इस बाबत डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने स्पष्ट किया कि, “किसी भी स्तर पर वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन की योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *