Home / Trending News / धूप की लकड़ी के तस्करी का हुआ भंडाफोड़, सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी मात्रा में की लकड़ी बरामद

धूप की लकड़ी के तस्करी का हुआ भंडाफोड़, सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी मात्रा में की लकड़ी बरामद

धूप की लकड़ी के तस्करी का हुआ भंडाफोड़, सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी मात्रा में की लकड़ी बरामद

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 

महराजगंज जिले केनिचलौल क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा के नजदीक सुरक्षा एजेंसियों ने रविवार को मुखबिर की सूचन पर बड़ी तस्करी का खुलासा करते हुए अवैध तरीके से नेपाल से लाई गई धूप की लकड़ी बरामद की है। हालांकि मौके पर कार्यवाही करते समय तस्कर भागने में सफल रहा। बरामद धूप की लकड़ी को सुरक्षा एजेंसियों ने कब्जे में लेकर निचलौल वन रेंज को सौंप दिया है, जहां इसके खिलाफ आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।जानकारी के अनुसार, झुलनीपुर बीओपी के एसएसबी जवानों को मुखबिर ने सूचना दी कि भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 503 के पास एक गन्ने के खेत में गैरकानूनी रूप से तस्करी की गई धूप की लकड़ी छिपाई गई है। सूचना पाते ही सुरक्षा दल टीम मौके पर पहुंची और पूरे गन्ने के खेत को तलाशी ली। तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध धूप की लकड़ी बरामद हुई, जो नेपाल से लाकर तस्कर द्वारा छिपाई गई थी।निचलौल वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने बताया कि धूप की लकड़ी की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है और यह बरामदगी तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी है। उन्होंने कहा कि बरामद लकड़ी को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत दें ताकि वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।यह कार्रवाई निचलौल क्षेत्र में वन और सीमा सुरक्षा के क्षेत्र में सक्रियता का सूचक है, जहां तस्करों द्वारा लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी पर लगाम लगाने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं। इस मामले में आगे जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *