Home / Trending News / दिवाली पर हमको ज्ञान ना दें, हम बकरीद पर नहीं देतेः धीरेंद्र शास्त्री

दिवाली पर हमको ज्ञान ना दें, हम बकरीद पर नहीं देतेः धीरेंद्र शास्त्री

दिवाली पर हमको ज्ञान ना दें, हम बकरीद पर नहीं देतेः धीरेंद्र शास्त्री

 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो मुंबई।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिवाली के मौके पर पटाखों को लेकर हो रहे बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब हम बकरीद या ताजिए पर उपदेश नहीं देते, तो दिवाली पर भी कोई हमें ज्ञान न दे।

 

सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “दिवाली पर पटाखों को लेकर कुछ लोग हर साल ज्ञान बाँटने लगते हैं। हम तो किसी की बकरीद में दखल नहीं देते, तो फिर हमारी होली-दीवाली में भी हस्तक्षेप न हो।”

 

शास्त्री जी ने दो बॉलीवुड अभिनेताओं का भी परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि “प्रदूषण की चिंता सबको है, लेकिन ज्ञान सिर्फ एक ही त्योहार पर क्यों? सनातनी पर्वों को टारगेट करना बंद हो। दिवाली पर हम पटाखे जरूर चलाएंगे, यह हमारी श्रद्धा और आनंद का पर्व है।”

 

उन्होंने 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक “हिंदू राष्ट्र” और “यमुना शुद्धि” के लिए पदयात्रा का भी ऐलान किया।

 

धर्मनिरपेक्षता पर कटाक्ष करते हुए शास्त्री ने कहा, “’आई लव मोहम्मद’ बोलना गलत नहीं, तो ‘आई लव महादेव’ कहने में भी बुराई नहीं होनी चाहिए। लेकिन ‘सर तन से जुदा’ जैसी कट्टर सोच भारत में नहीं चलेगी।”

 

उन्होंने आगे कहा, “सनातन धर्म आदि से अनंत तक है। तीन हजार साल पहले दुनिया में केवल सनातनी थे। जितने भी धर्म आज हैं, उनके मूल में सनातन ही मिलेगा। भारत के अधिकांश मुसलमान भी कन्वर्टेड हैं, असली मुसलमान तो अरब में हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *