गाजा सम्मेलन में भारत की ‘कम मौजूदगी’ पर थरूर का सवाल
रणनीतिक संतुलन या चूका अवसर?
पूर्वांचल राज्यब्यूरो नई दिल्ली/शर्म अल-शेख।
शर्म अल-शेख में हाल ही में हुए गाजा शांति सम्मेलन में भारत की भागीदारी को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जहां वैश्विक मंच पर अमेरिका, फ्रांस, मिस्र जैसे देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल थे, वहां भारत की ओर से केवल विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह की मौजूदगी चौंकाने वाली है।
थरूर ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि यह टिप्पणी मंत्री की व्यक्तिगत योग्यता पर नहीं है, बल्कि भारत की रणनीतिक प्राथमिकताओं पर है। उन्होंने पूछा— क्या यह वैश्विक मंच से दूरी बनाए रखने की सोच है या फिर एक अहम अवसर से चूक?
गौरतलब है कि इस सम्मेलन में इस्राइल-हमास संघर्ष विराम के बाद भविष्य की दिशा पर चर्चा हुई, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद अहम माना जा रहा है।










