हरियाणा दौरा रद्द: आईपीएस सुसाइड केस के बीच पीएम मोदी की रैली टली
आईपीएस पूरन कुमार के शव का सात दिन बाद भी नहीं हो सका पोस्टमार्टम
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो नई दिल्ली।
आईपीएस वाई पूरण कुमार की आत्महत्या से उपजे सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा दौरा अचानक रद्द कर दिया गया है। 17 अक्टूबर को सोनीपत के राई स्थित एजुकेशन सिटी में जन विश्वास-जन विकास रैली होनी थी, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं।
पीएम मोदी को प्रदेश की नायब सैनी सरकार के एक साल पूरे होने पर आयोजित मेगा रैली में शिरकत करनी थी। सोमवार शाम मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद रैली स्थल का निरीक्षण किया था। इससे पहले उन्होंने 1 अक्टूबर को दिल्ली जाकर स्वयं पीएम मोदी को कार्यक्रम का न्योता दिया था।
हालांकि दौरा रद्द होने की आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि आईपीएस अफसर की मौत के बाद उत्पन्न संवेदनशील माहौल को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
अब इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की जगह कुछ केंद्रीय मंत्रियों को भेजा जा सकता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कौन-कौन मंत्री शिरकत करेंगे, लेकिन मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर को निमंत्रण दिया जा चुका है।
इस बीच राहुल गांधी के मंगलवार को चंडीगढ़ दौरे की खबर ने सियासी पारा और चढ़ा दिया है। वह आईपीएस पूरण कुमार की पत्नी, आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार से मुलाकात करेंगे। वहीं कुरुक्षेत्र, अंबाला और पानीपत में राजस्व अधिकारियों ने एक दिन का सामूहिक अवकाश लेने का ऐलान किया है।










