मीट कारोबारी के 30+ ठिकानों पर आयकर का छापा, 1000 करोड़ का कारोबार जांच के घेरे में
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो लखनऊ।
कर चोरी की शिकायतों के बाद आयकर विभाग ने संभल की प्रसिद्ध मीट कंपनी इंडियन फ्रोजन फूड के 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई संभल के साथ-साथ बरेली, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और दिल्ली समेत देश के एक दर्जन से ज्यादा शहरों में की गई।
सूत्रों के अनुसार, कंपनी से जुड़ी कुछ सहयोगी इकाइयों पर भी जांच की गई है। छापेमारी के दौरान टीमों ने कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं।
करीब 100 अधिकारियों की इस बड़ी कार्रवाई में कंपनी के निदेशकों और कर्मचारियों से गहन पूछताछ की गई। शुरुआती जांच में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और संभावित अनियमित पशु कटान के संकेत मिले हैं। कंपनी का सालाना कारोबार 1000 करोड़ रुपये से अधिक आंका गया है।
इससे पहले भी कुछ अन्य मीट कंपनियों पर ऐसी कार्रवाई हो चुकी है।










