बिहार में अकेले उतरेगी सुभासपा, पहले चरण में 53 प्रत्याशी घोषित
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो पटना/लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में एनडीए की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने बिहार में बड़ा सियासी दांव चल दिया है। पार्टी अध्यक्ष व यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने ऐलान किया है कि सुभासपा बिहार में 153 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी, जिसकी शुरुआत पहले चरण की 53 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा से हो चुकी है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने कहा कि बिहार में संगठन मजबूत है और कार्यकर्ता लंबे समय से सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि एनडीए से सीटों की मांग की गई थी, लेकिन एक भी सीट नहीं मिली, जिससे नाराज होकर पार्टी ने अलग राह पकड़ ली है।
भाजपा पर गठबंधन धर्म न निभाने का आरोप लगाते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अब पार्टी किसी पर निर्भर नहीं रहेगी। उन्होंने दावा किया कि एनडीए को इसका राजनीतिक नुकसान उठाना पड़ेगा।
पार्टी प्रवक्ता अरुण राजभर ने कहा कि सुभासपा अन्य दलों के साथ मिलकर नया मोर्चा बनाने की तैयारी में है, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी। उनका दावा है कि भाजपा को कम से कम 50 सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि एनडीए ने बिहार में सीट बंटवारा पहले ही तय कर दिया है। भाजपा और जदयू 101-101 सीटों, लोजपा (रामविलास) 29 सीटों, जबकि रालोसपा और हम को 6-6 सीटें मिली हैं।










