Home / Trending News / फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दीपावली से पूर्व हुआ लाखों का नुकसान

फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दीपावली से पूर्व हुआ लाखों का नुकसान

फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दीपावली से पूर्व हुआ लाखों का नुकसान

 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 

 

जनपद महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के बेलवा टिकर गांव में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक पत्तल और दोना निर्माण फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी। उदय इंटरप्राइजेज नामक इस फैक्ट्री में दोपहर के समय कथित रूप से शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। तेज़ लपटों और धुएं के बीच फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये मूल्य का तैयार व कच्चा माल देखते ही देखते खाक हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के वक्त फैक्ट्री के अंदर नैतिक, उदय और शेषनाथ जायसवाल समेत कई मजदूर काम में व्यस्त थे। अचानक तेज़ आवाज़ के साथ चिंगारी उठी और कुछ ही सेकंड में लपटें चारों ओर फैल गईं। भयभीत कर्मचारियों ने पानी और फायर सिलेंडर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज़ी से बढ़ी कि उस पर तत्काल काबू पाना संभव नहीं हो सका। इस बीच शेषनाथ जायसवाल आग की चपेट में आ गए। उनकी जान उस समय बची जब ग्रामीणों ने बगल की दीवार तोड़कर उन्हें बाहर निकाला।घटना की सूचना गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर पूरी तरह काबू पाया। आसपास के घरों और दुकानों में भी आग फैलने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन समय रहते रोकथाम के चलते बड़ा हादसा टल गया।सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम भी घटनास्थल पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने फैक्ट्री स्वामी से हादसे के संबंध में पूछताछ की और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।दीपावली के महज कुछ दिन पूर्व हुए इस अग्निकांड ने पूरे क्षेत्र में चिंता और भय का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर लपटें थोड़ी देर और बेकाबू होतीं तो गांव के कई घर और दुकानें इसकी चपेट में आ जातीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *