करेंट की चपेट मे आने से महिला की मौत
दूधमुहाॅ बच्चे को छोडकर चल बसी विवाहिता
पूर्वांचल राज्य/चंदौली
धानापुर (चंदौली) धानापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की घटना है। मंगलवार की सुबह नौ बजे के करीब महिला अर्चना देवी (27) की करेंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनो मे हडकंप मच गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया। जानकारी के अनुसार जगदीशपुर दलित बस्ती निवासी गोपाल राम की बहू अर्चना देवी (27) पत्नि अरविंद ने सुबह का भोजन तैयार करने के बाद दिपावली त्यौहार के आगमन को लेकर घर की लीपाई- पोताई व सफाई मे लग गई। घर की सफाई के बाद हांथ व पैर को पानी से साफ कर भोजन करने जा रही थी। इसी बीच फर्राटा पंखे का मुंह जैसे ही उठाकर अपनी ओर घूमाने का प्रयास किया। तो फंखे मे करेंट उतर गया था। छूते ही महिला चपेट मे आ गई। परिवार के लोग जब तक कुछ समझपाते। तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना के बाद ग्रामीणो की भीड़ मौके पर जूट गई। मृतिका दो बच्चो की माॅ है। बड़ा बेटा छह साल व छोटा पंद्रह माह का दूधमुहाॅ बच्चा है।










