गाजा में फिर भड़की जंग की चिंगारी! इजरायल ने किया हमला
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, तेल अवीव।
गाजा में नौ दिन पहले लागू हुआ युद्धविराम अब टूटने की कगार पर है। रविवार को इजरायली सेना ने दक्षिणी गाजा के रफा इलाके में हवाई हमले किए। सेना ने दावा किया कि यह कार्रवाई उन हमलों के जवाब में की गई है, जो हमास ने इजरायली सैनिकों पर किए थे।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर संघर्षविराम तोड़ने का आरोप लगाते हुए सेना को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमास का भरोसा करना एक “भूल” होगी। वहीं हमास ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह युद्धविराम की पूरी तरह पालना कर रहा है और इजरायल “झूठे बहाने” बनाकर युद्ध भड़काना चाहता है।
यह सीजफायर 10 अक्टूबर को अमेरिकी मध्यस्थता से लागू हुआ था, जिससे दो वर्षों से जारी संघर्ष को विराम मिला था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रफा में हमास की एक स्थानीय गिरोह से झड़प चल रही थी, उसी दौरान इलाके में इजरायली टैंक देखे गए और फिर बमबारी शुरू हो गई।
इस घटनाक्रम के बाद नेतन्याहू की उच्चस्तरीय बैठक में कई मंत्रियों ने फिर से युद्ध शुरू करने की मांग की। राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतमर बेन गवीर ने कहा, “हमें अब पूरी ताकत से जवाब देना चाहिए, क्योंकि हमास पर भरोसा करना खतरनाक है।”
*(क्या गाजा में एक और युद्ध दस्तक दे रहा है? दुनिया की नजरें फिर वहीं टिक गई हैं…)*










