Home / Trending News / रेलवे यूथ ने केंद्रीय नेतृत्व को सौंपा मांग पत्र

रेलवे यूथ ने केंद्रीय नेतृत्व को सौंपा मांग पत्र

रेलवे यूथ ने केंद्रीय नेतृत्व को सौंपा मांग पत्र

नई दिल्ली में एनएफआईआर का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर
नई दिल्ली। करनैल सिंह स्टेडियम में आयोजित नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (एनएफआईआर) के 31वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान पीआरकेएस यूथ अध्यक्ष देवेश सिंह, यूआरएमयू यूथ अध्यक्ष राजकिशोर दुबे और यूथ महामंत्री रमणीक शर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय यूथ कार्यकारिणी ने एनएफआईआर के महामंत्री डॉ. एम. रघुवैया को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में युवाओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई गईं, जिनमें पुरानी पेंशन योजना की बहाली की लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाने, एनएफआईआर की केंद्रीय कार्यकारिणी में युवाओं को प्रतिनिधित्व देने, यूथ केंद्रीय कार्यकारिणी के गठन, और हर ट्रेन में 3एसी पास की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग शामिल रही।

साथ ही यह भी मांग की गई कि रेलवे कर्मचारियों के माता-पिता को भी संपूर्ण रेल सुविधाएं प्रदान की जाएं। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में जब सभी अपने घरों में थे, तब रेलवे के युवा कर्मचारी सेवा में डटे रहे, जिसका उल्लेख स्वयं प्रधानमंत्री ने संसद में किया था।

इस मौके पर केंद्रीय यूथ कार्यकारिणी के सदस्यों में रविंद्र शर्मा, असुमाल पाठक, खालिद, राजगुरु, पंकज कश्यप, अर्जुन, जावेद जी, संदीप, अभिषेक, रामशंकर दुबे, पटवा, राजकुमार, अनिल, पंकज शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *