मां वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू-
22 दिन बाद फिर गूंजा ‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है’
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो कटड़ा।
खबर ( राजेश कुमार वर्मा)
भारी भूस्खलन के चलते 22 दिनों से ठप पड़ी माता वैष्णो देवी यात्रा को बुधवार सुबह से एक बार फिर से बहाल कर दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं में उल्लास और भक्ति का माहौल देखा गया। जय माता दी के जयकारों के बीच श्रद्धालु बड़ी संख्या में भवन की ओर रवाना हुए।
गौरतलब है कि 26 अगस्त को हुए भूस्खलन ने यात्रा मार्ग को बुरी तरह प्रभावित कर दिया था, जिसमें 34 श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु हो गई थी और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। इसके चलते श्राइन बोर्ड को यात्रा को तत्काल प्रभाव से स्थगित करना पड़ा था।
बुधवार सुबह 6 बजे, जैसे ही यात्रा के दोनों मार्गों को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की घोषणा हुई, कटड़ा में रुके सैकड़ों यात्रियों के चेहरों पर रौनक लौट आई। मौसम अनुकूल रहने पर यात्रा जारी रहेगी।
श्राइन बोर्ड द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक यात्री के लिए वैध पहचान पत्र और आरएफआईडी कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और जमीनी कर्मचारियों का सहयोग करें।
बोर्ड के अनुसार, यात्रा का दोबारा शुरू होना हमारे सामूहिक विश्वास, धैर्य और श्रद्धा का प्रतीक है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यात्रा की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
पुणे से आए श्रद्धालुओं के एक समूह की महिला सदस्य ने भावुक होते हुए कहा, “हम दो दिन पहले कटड़ा पहुंचे थे और हमें यकीन था कि माता रानी बुलाएंगी। आज दर्शन की राह खुल गई, इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है।”
अब जब रास्ता पूरी तरह सुरक्षित घोषित कर दिया गया है, तो 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
श्राइन बोर्ड ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करें और यात्रा से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक स्रोतों से संपर्क में रहें। साथ ही बोर्ड ने सभी श्रद्धालुओं का उनके धैर्य और संयम के लिए आभार भी व्यक्त किया है।










