गोरखपुर की नीलम पांडेय को शिक्षक सम्मान पुरस्कार
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर
नई दिल्ली स्थित चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में गोरखपुर की एच.पी. डिफेंस एकेडमी की प्रधानाचार्या व हिंदी शिक्षिका नीलम पांडेय को सम्मानित किया गया। साथ ही मेट्रोपोलिटन स्कूल की हिंदी शिक्षिका अर्चना सिंह को भी इस अवसर पर सम्मान मिला।
सम्मान मिलने पर नीलम पांडेय ने मधुबन पब्लिकेशन और राष्ट्रीय हिंदी अकादमी का आभार जताया। गोरखपुर में इस उपलब्धि पर शिक्षकों, बुद्धिजीवियों और शिक्षार्थियों में हर्ष का माहौल है और नीलम पांडेय को बधाई संदेश मिल रहे हैं।










