स्वच्छता के लिए संकल्पित हुए हंसराज विश्वकर्मा, मंदिर प्रांगण में चलाया अभियान
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी
खबर (राजेश कुमार वर्मा)
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत रोहनिया विधानसभा के कर्दमेश्वर मंडल स्थित अवलेशपुर में शनिवार 20 सितंबर को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने अवलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी नियमित साफ-सफाई व स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की अपील की।
अभियान में व्यापारिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजीव वर्मा, मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश पटेल, जिला मंत्री विनोद पटेल, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल पटेल, जितेंद्र केशरी, राममिलन मौर्य, मल्लू पटेल, विहारी पटेल, विनोद कुमार सिंह, राजेंद्र राजभर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने श्रमदान कर स्वच्छता का सन्देश दिया।
नोद पटेल, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल पटेल, जितेंद्र केशरी, राममिलन मौर्य, मल्लू पटेल, विहारी पटेल, विनोद कुमार सिंह, राजेंद्र राजभर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने श्रमदान कर स्वच्छता का सन्देश दिया।










