Home / Trending News / डीएम के आदेश की उड़ाई धज्जियां, खुला रहा स्कूल

डीएम के आदेश की उड़ाई धज्जियां, खुला रहा स्कूल

डीएम के आदेश की उड़ाई धज्जियां, खुला रहा स्कूल

बिना लाइसेंस व बीमा के टेंपो से लाए गए छात्र

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सिद्धार्थनगर।

कमलावती देवी राममिलन यादव मार्डन पब्लिक स्कूल, भवांरी द्वारा जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. के आदेश की खुलेआम अवहेलना किए जाने का मामला सामने आया है।

गुरुवार, 19 सितंबर 2025 को मौसम की स्थिति को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन संबंधित विद्यालय ने प्रशासनिक आदेश को नजरअंदाज करते हुए विद्यालय संचालन जारी रखा।

इतना ही नहीं, बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने के लिए बिना लाइसेंस के चालक और बिना बीमा वाले टेंपो का इस्तेमाल किया गया। कुछ दिन पहले ही एआरटीओ और ट्रैफिक विभाग ने इस विद्यालय के वाहनों की जांच कर कई अनियमितताएं पकड़ी थीं।

अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन इस गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय पर कोई कार्रवाई करेगा, या फिर जिलाधिकारी का आदेश सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित रहेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *