Home / Trending News / उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न, डीएम ने योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश

उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न, डीएम ने योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश

उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न, डीएम ने योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश

निवेश, रोजगार और पीएम विश्वकर्मा योजना पर रहा फोकस

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संत कबीर नगर।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति, जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति व पीएम विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित मामलों की जानकारी दी, जिस पर डीएम ने संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी वित्तपोषण योजना और सीएम युवा उद्यमी अभियान की प्रगति की समीक्षा की।

डीएम ने एसबीआई लीड बैंक के जिला प्रबंधक को सभी लंबित आवेदन पत्रों का फॉलोअप कर स्वीकृति व वितरण सुनिश्चित कराने को कहा। साथ ही, सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति सुधार के लिए बैंक स्तर पर लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत एमओयू और संभावित निवेश प्रस्तावों की समीक्षा भी की गई। डीएम ने उद्यमी मित्रों को निर्देशित किया कि धरातल पर उतरने वाले एमओयू के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं का तत्काल समाधान कर उत्पादन शुरू कराएं।

पीएम विश्वकर्मा योजना पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को भौतिक सत्यापन कर पात्र/अपात्र सूची समय से उपलब्ध कराने को कहा। आईटीआई मेहदावल के प्रधानाचार्य को योजना के तहत गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, शासन द्वारा नामित सदस्य बबलू गुप्ता व शिवशंकर विश्वकर्मा, उद्योग विभाग के अधिकारी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, तथा जनपद के कई उद्यमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *