अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त: चोलापुर में तनाव, पुलिस पर उठे सवाल
पूर्वांचल राज्य वाराणसी।
(संवाददाता- राजेश कुमार वर्मा)
चोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्दहा औरा बाजार में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को रविवार तड़के अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने से इलाके में तनाव फैल गया। प्रतिमा भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग पर स्थित है, जहां दिन-रात लोगों की आवाजाही रहती है। हैरान करने वाली बात यह है कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद है, इसके बावजूद असामाजिक तत्व वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देख ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। नाराज लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सूचना मिलने पर चोलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद और एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। हालांकि, घटनास्थल पर अब भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और पुलिस बल की तैनाती की गई है।
ग्राम प्रधान औरा, विद्योत्मा देवी ने इस संबंध में पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।










