कन्नौज में भीषण सड़क हादसा: बस और डीसीएम की टक्कर में तीन की मौत, 13 घायल
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो कन्नौज।
(संवाददाता- राजेश कुमार वर्मा)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से बलिया जा रही स्लीपर बस की डीसीएम ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसके बाद पीछे से आ रही एक कार भी हादसे का शिकार हो गई। इस भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचोर गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि स्लीपर बस दिल्ली से आजमगढ़ की ओर जा रही थी, वहीं सामने से मूंगफली से लदी डीसीएम तेज रफ्तार में आ रही थी। दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इसी दौरान, पीछे से आ रही दिल्ली-पटना रूट की एक कार अनियंत्रित होकर घटनास्थल पर खड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी से जा भिड़ी। इससे राहत व बचाव कार्य में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर घायलों को तत्काल एंबुलेंस से नजदीकी तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक, हादसे में बस चालक, परिचालक और कार चालक की मौत हुई है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है, जबकि कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कन्नौज के जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों को हरसंभव बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, और घटनास्थल पर अभी भी लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।










