त्योहारों के मद्देनजर सिसवा नगर पालिका के सभासदों की हुई बैठक, सफाई और पेयजल व्यवस्था पर विशेष जोर
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
सिसवा बाजार
सिसवा नगर पालिका के सेनानी नगर वार्ड में रविवार को सभासदों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नगर की बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया। सभासदों ने विशेष रूप से दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर चिंता जताई। उनका कहना था कि इस दौरान बड़ी संख्या में बाहरी श्रद्धालु नगर में आते हैं, इसलिए सभी वार्डों में साफ-सफाई, नालियों की नियमित सफाई और सड़कों की मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि सभी वार्डों में पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, दीपावली और छठ पूजा के दौरान नगर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक वार्ड के सभासद अपने-अपने क्षेत्र में इन व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो।इस अवसर पर प्रमोद जायसवाल, विवेक सिंह, राजन विश्वकर्मा, जितेंद्र वर्मा, शिबू मल्ल, अनूप मध्देशिया, बीरन प्रसाद, अनिरुद्ध चौधरी, धीरज सिंह व रामहर्ष दूबे सहित कई सभासद एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहारों को शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराना रहा।










