बभनपुरा में गोली कांड के दो आरोपी गिरफ्तार
एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद
पूर्वांचल राज्य, वाराणसी।
चौबेपुर वाराणसी
स्थानीय पुलिस ने शंकरपुर रिंगरोड के अंडर पास से रविवार को दोपहर में मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।इनके पास से अवैध एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया है।
गत दिनों बभनपुरा गांव निवासी गौरव सिंह को मोबाइल फोन कर बुलाने के बाद रात दस बजे चार बदमाशों ने गोली मार कर भाग निकले थे।गोली गौरव सिंह को पेट व पीठ में लगी थी।घटना के बाद गौरव सिंह के पिता चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शंकरपुर अंदर पास से रविवार को दोपहर में बीरेंद्र सिंह पुत्र रजवंत व अभिषेक सिंह पुत्र बीरेंद्र निवासी बभनपुरा को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी के बाद तलासी के दौरान एक अवैध पिस्टल व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी निरीक्षक अजित वर्मा ने बताया कि गौरव सिंह ने जन्माष्टमी पर गांव के ही कुछ लोगों से वादविवाद हुआ था।पुरानी रंजिस को लेकर गौरव सिंह के ऊपर जान लेवा हमला किया गया था।गौरव सिंह के ऊपर भी कई संगीन मुकदमे दर्ज है।










