Home / अपराध / अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश

अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश

अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो कुशीनगर

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देशन में,अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निवेश कटियार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा एक अदद सवारी बस वाहन संख्या यूपी14 ईटी 0045 से कुल 97 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 अभियुक्तों में परमजीत मालिक पुत्र सुखबीर मलिक साकिन मकान नं 347 राम श्याम एन्कलेव चिपियाना बुर्जुग थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर मूल निवासी भट्टा पारसौल थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर,उमेश कुमार पुत्र सुरेश गौड़ निवासी मढ़ीया जेवर खादर थाना जेवर जनपद गौतम बुद्धनगर उ.प्र.मूल निवासी ग्राम सोल्डा थाना चांदहट जनपद पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली पडरौना पर मु.अ.सं. 505/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 111 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया हम लोगो का एक संगठित गिरोह है हम लोग पंजाब हरियाणा राज्य में निर्मित अंग्रेजी शराब को सवारी बस के अन्दर बने गोपनीय बाक्स में छिपाकर अलग अलग रास्तो से बिहार ले जाते हैं व चोरी छिपे बिहार मे ले जाकर इसे ऊंचे दामों पर बेचकर अधिक धन अर्जित करते है।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह थाना कोतवाली पडरौना,
उ.नि.शनि जावला चौकी प्रभारी मिश्रौली,उ.नि.अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी सुभाष चौक,का.नरेन्द्र यादव,का.रविप्रकाश सिंह का.अंकुर सिंह, का.चन्द्रमा बिन्द शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *