लखनऊ में तेंदुए की दहशत, बंगला बाजार में हड़कंप
वन विभाग ने पाए पगचिह्न, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, लखनऊ।
राजधानी के बंगला बाजार इलाके में रविवार को तेंदुए की मौजूदगी ने इलाके में खलबली मचा दी। गन्ना संस्थान के पास तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिलते ही लोग डरे-सहमे नजर आए और कई परिवारों ने घरों में सुरक्षित रहना ही बेहतर समझा।
सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू की। वन विभाग अधिकारियों ने इलाके में पगचिह्न (पैरों के निशान) मिलने की पुष्टि की है, जिससे तेंदुए की उपस्थिति तय मानी जा रही है।
इलाके में गश्त तेज कर दी गई है, और वन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पूरी तैयारी में जुटी है, ताकि तेंदुए को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा सके।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे:
बाजार, खेतों और खाली स्थानों पर सतर्कता बरतें,
बच्चों को अकेले बाहर न भेजें
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या वन विभाग को दें।
फिलहाल तेंदुए की तलाश जारी है और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।










