Home / अपराध / नशे में बेकाबू कार ने मचाया तांडव, छह से ज्यादा लोगों को रौंदा, भीड़ ने की पिटाई

नशे में बेकाबू कार ने मचाया तांडव, छह से ज्यादा लोगों को रौंदा, भीड़ ने की पिटाई

नशे में बेकाबू कार ने मचाया तांडव, छह से ज्यादा लोगों को रौंदा, भीड़ ने की पिटाई

वाराणसी के रवींद्रपुरी इलाके में हादसे के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, कार में तोड़फोड़

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी।

(संवाददाता- राजेश कुमार वर्मा)
जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित रवींद्रपुरी इलाके में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शराब के नशे में धुत एक तेज रफ्तार वेन्यू कार ने राह चलते आधा दर्जन से अधिक लोगों को रौंद डाला। टक्कर के बाद अनियंत्रित कार एक दुकान में जा घुसी। गनीमत रही कि उस वक्त दुकान खाली थी, वरना हादसा और गंभीर हो सकता था।

कार में पांच युवक सवार थे, जो अस्सी घाट स्थित एक होटल में शराब पार्टी के बाद रवाना हुए थे। नशे में धुत कार चालक ने ट्रॉमा सेंटर के पास एक महिला को टक्कर मार दी और भागते हुए लंका से रवींद्रपुरी की ओर आ गया। रास्ते में कई अन्य राहगीरों को भी चपेट में ले लिया।

भीड़ ने की पिटाई, कार में तोड़फोड़

घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने कार को घेरकर दो युवकों की पिटाई कर दी और वाहन में जमकर तोड़फोड़ की। कुछ लोग कार को आग लगाने की तैयारी में थे, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

कार सवार युवक हिरासत में, चालक नाबालिग

पुलिस ने बताया कि कार चालक की पहचान प्रिंस वर्मा (18 वर्ष, निवासी सामनेघाट) के रूप में हुई है। उसके साथ कार में अविनाश राय (18 वर्ष, बिहार पिरो), अंशु सिंह (सामनेघाट), अंकुश सिंह (16 वर्ष), और कृष यादव (16 वर्ष, संकट मोचन) मौजूद थे।

भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि सभी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोगों से अपील

पुलिस ने आम जनता से संयम बरतने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने और नशे में ड्राइविंग जैसे गंभीर अपराधों को लेकर सख्ती बरती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *