Home / Trending News / नवरात्रि पर्व पर व्यवस्थाओं को लेकर डीएम का निरीक्षण

नवरात्रि पर्व पर व्यवस्थाओं को लेकर डीएम का निरीक्षण

नवरात्रि पर्व पर व्यवस्थाओं को लेकर डीएम का निरीक्षण

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज। नवरात्रि पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामजानकी मंदिर परिसर का दौरा कर वहां स्थापित दुर्गा प्रतिमा के दर्शन-पूजन किए।निरीक्षण के दौरान डीएम ने मंदिर परिसर और आसपास की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने आयोजकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा, स्वच्छता और बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान रखा जाए। कहा कि बिजली और सजावट की व्यवस्था सुरक्षित ढंग से की जाए, कहीं भी खुले तार या लापरवाही न हो।उन्होंने मंदिर समिति व आयोजनकर्ताओं से अपील की कि पूरे पर्व के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से भी सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि स्वच्छता बनाए रखें, शांति और सौहार्द का वातावरण कायम करें तथा प्रशासन के साथ मिलकर पर्व को सफल बनाएं।डीएम ने बताया कि नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सुरक्षा की दृष्टि से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए महिला पुलिसकर्मियों को भी मंदिरों और प्रमुख स्थलों पर लगाया गया है।उन्होंने यह भी कहा कि बिजली विभाग, नगर निकाय, पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार समन्वय बनाकर कार्य करें और किसी भी स्थिति में त्वरित राहत उपलब्ध कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *