पोखरे से बरामद हुआ लापता युवक का शव, गांव में सनसनी और मातम
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
निचलौल
जनपद महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिंहपुर में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने पोखरे में एक युवक का शव उतराता देखा। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने तत्काल पुलिस को खबर दी।
इसी बीच गांव के स्वामीनाथ ने शव को देखते ही दहाड़ मारकर कहा कि यह उनके बेटे सूरज का शव है, जो तीन दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शव की पहचान होते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव का माहौल गमगीन हो गया।
पुलिस व ग्रामीणों की मदद से शव को पोखरे से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस बाबत निचलौल थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि शव की शिनाख्त मृतक के पिता ने कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट होगी।










