मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 7 लोग झुलसे
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
महराजगंज जनपद के थाना चौक बाजार क्षेत्र के अंतर्गत बागापार के झूगवा गांव में गुरुवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से सात लोग झुलस गए।
घटना में झूगवा गांव निवासी इंद्रासन (65 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। जबकि अन्य झुलसे लोगों में रवीना (6 वर्ष), दिव्या (10 वर्ष), महिमा (14 वर्ष), अंशिका (12 वर्ष), रामवती (55 वर्ष) और अखिलेश (30 वर्ष) शामिल हैं। इन सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
घटना की सूचना पर सदर विधायक जयमंगल कनौजिया अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। वहीं जिला चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य लाभ हो रहा है की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।










