नाइलिट डिजिटल यूनिवर्सिटी का शुभारंभ, एआई और साइबर सुरक्षा में युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो नई दिल्ली।
केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नाइलिट डिजिटल यूनिवर्सिटी (एनडीयू) प्लेटफॉर्म का शुभारंभ शुक्रवार 3 अक्टूबर को किया। यह प्लेटफॉर्म देशभर में युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, डेटा साइंस, सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में उद्योग-उन्मुख डिजिटल शिक्षा प्रदान करेगा।
इस अवसर पर मंत्री ने बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, दमन और मिजोरम में नाइलिट के पांच नए केंद्रों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नाइलिट को देश की शीर्ष 500 कंपनियों से जुड़कर “आप तय करें कि क्या पढ़ाना है” की सोच के साथ पाठ्यक्रम तैयार करने चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान नाइलिट ने माइक्रोसॉफ्ट, ज़स्केलर, डिक्सन टेक जैसे उद्योगों से समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया, जिससे उद्योग-अकादमिक सहयोग को नई गति मिलेगी।
नाइलिट डिजिटल यूनिवर्सिटी का लक्ष्य 2030 तक 40 लाख शिक्षार्थियों को गुणवत्ता आधारित डिजिटल शिक्षा देना है। यह प्लेटफॉर्म वर्चुअल लैब्स, एआई-आधारित टूल्स, बहुभाषी शिक्षण और डिजिटल प्रमाणपत्रों के साथ रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन ने कहा कि नाइलिट दूरदराज के क्षेत्रों में भी तकनीकी शिक्षा पहुंचाकर डिजिटल समावेशिता को बढ़ावा दे रहा है।
कार्यक्रम में देशभर से सांसद, विधायक, शिक्षाविद, तकनीकी विशेषज्ञ और 1,500 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। उद्घाटन के बाद “एआई की भूमिका” विषय पर एक पैनल चर्चा भी आयोजित की गई।










