Home / अपराध / 900 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

900 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

900 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

चंदौली, 14 अक्टूबर (ब्यूरो: पूर्वांचल राज)

 

शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चंदौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना मुगलसराय पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार देर रात 900 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

 

पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लाग्हें के निर्देशन पर हुई इस कार्रवाई में पंजाब से बिहार ले जाई जा रही शराब से भरा ट्रक UP53GT2368 ग्राम मिल्कीपुर हाईवे के पास से पकड़ा गया। ट्रक के बेसमेंट में छिपाकर शराब की खेप लाई जा रही थी। बरामदगी के दौरान 23 पेटी इंपीरियल ब्लू (750 ML) और 77 पेटी इंपीरियल ब्लू (375 ML) कुल 900 लीटर शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है।

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतपाल पुत्र जसवंत निवासी भंवर कुआं, इंदौर (मध्य प्रदेश) व गुलजार पुत्र बरकत अली निवासी मल्लूपुर, जौनपुर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा, उपनिरीक्षक अजय कुमार, अभिषेक शुक्ला, मनोज तिवारी, संजय सिंह सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *