गिल की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को 2-0 से क्लीन स्वीप
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो नई दिल्ली।
शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टेस्ट टीम ने एक नया इतिहास रचते हुए वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली। यह पहला मौका है जब गिल की कप्तानी में भारत ने कोई टेस्ट सीरीज जीती है। मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन भारत ने 121 रन के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025-27 में अपनी पहली सीरीज जीत दर्ज की, हालांकि अंक तालिका में टीम अभी भी तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
*भारत की रणनीति और प्रदर्शन*
पहली पारी में भारत ने 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके जवाब में वेस्टइंडीज 248 रन पर सिमट गई। फॉलोऑन खेलते हुए मेहमान टीम ने 390 रन बनाए, जिससे भारत को एक बार फिर बल्लेबाजी करनी पड़ी।
121 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल 58 रन और ध्रुव जुरेल 6 रन बनाकर नाबाद लौटे। साई सुदर्शन ने 39, कप्तान शुभमन गिल 13 और यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से रस्टन चेज ने 2 और जोमैल वारिकन ने 1 विकेट लिया।
*जडेजा और कुलदीप चमके*
सीरीज में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिलाया, वहीं कुलदीप यादव को उनके मैच विनिंग स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
*गिल की कप्तानी में बढ़ रहा विश्वास*
शुभमन गिल की कप्तानी में अब तक भारत ने 7 में से 4 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। उनकी युवा नेतृत्व क्षमता और टीम में नई ऊर्जा ने यह दिखा दिया कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य मजबूत हाथों में है।
*यह जीत सिर्फ एक सीरीज नहीं, बल्कि उस नए युग की शुरुआत है जहां युवा कप्तान और नए चेहरों के साथ भारत टेस्ट क्रिकेट में नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।*










