पटाखों से भरी बाइक में धमाका, जीजा-साले की दर्दनाक मौत
दिवाली की तैयारी में उठाया गया जोखिम, दो परिवारों पर टूटा कहर
पूर्वांचल राज्यब्यूरो लखनऊ
उत्तर प्रदेश के राजधानी के गोसाईंगंज में दिवाली से पहले पटाखों की ढुलाई जानलेवा साबित हुई। मंगलवार दोपहर मलौली बाजार में बाइक से पटाखे ले जा रहे जीजा-साले की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। गाय से टकराने के बाद बाइक पलटी और भारी मात्रा में रखे पटाखों में जोरदार विस्फोट हो गया। धमाके में मोहम्मद अहमद के शरीर के चीथड़े उड़ गए, जबकि साले सुहेल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। मृतकों की पहचान हरदोई निवासी सुहेल और गोसाईंगंज के मोहम्मद अहमद के रूप में हुई। मोहम्मद अहमद चूड़ी और कॉस्मेटिक की दुकान चलाते थे और दिवाली पर लाइसेंस लेकर पटाखा बेचते थे।
हादसे के वक्त दोनों युवक बाइक से पटाखे लेकर जा रहे थे। अचानक एक बछिया सामने आ गई, जिससे बाइक असंतुलित होकर पलट गई और विस्फोट हो गया। मोहनलालगंज एसडीएम पवन पटेल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।










