जैसलमेर में दौड़ती बस बनी आग का गोला
कूदकर बचाई जान, 10 से अधिक की मौत की आशंका
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो जैसलमेर।
राजस्थान के जैसलमेर में बुधवार को एक चलती बस में भीषण आग लगने से दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को जान बचाने के लिए चलती बस से कूदना पड़ा। इस दर्दनाक घटना में 10 से 12 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि 16 से अधिक यात्री गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं।
*चीख-पुकार के बीच कूदे यात्री*
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में अचानक आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। लोग चीखते-चिल्लाते हुए दरवाजों और खिड़कियों से बाहर कूदने लगे। आग की चपेट में आए कई यात्रियों के चेहरे और हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से घायलों को राजकीय जवाहर अस्पताल ले जाया गया, जहां से कई की हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर किया गया है।
*शॉर्ट सर्किट से लगी आग!*
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर प्रताप सिंह नथावत और एसपी अभिषेक शिवहरे मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। दमकल की कई टीमों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
*संवेदना और राहत के निर्देश*
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे को लेकर गहरा दुख जताया है और तुरंत जिला प्रशासन से संपर्क कर स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित राहत और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।










