Home / Trending News / राजनीति में ‘सुरों’ की एंट्री

राजनीति में ‘सुरों’ की एंट्री

राजनीति में ‘सुरों’ की एंट्री

 

बीजेपी में शामिल हुईं मैथिली ठाकुर, अलीनगर से मिल सकता है टिकट

 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो पटना/दरभंगा।

 

लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर राजनीति में कदम रख दिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उन्हें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा की अलीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। यदि ऐसा होता है, तो मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव का टिकट कटना तय माना जा रहा है।

 

मैथिली ठाकुर की मिथिला क्षेत्र में लोकप्रियता और सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए भाजपा उन्हें चुनावी प्रचार का प्रमुख चेहरा भी बना सकती है। यह पहली बार होगा जब बिहार की लोक-संस्कृति से जुड़ी कोई चर्चित कलाकार सीधे चुनावी मैदान में उतरेगी।

 

*हाल ही में हुई थी विनोद तावड़े से मुलाकात*

 

पार्टी में शामिल होने से पहले मैथिली ने भाजपा के संगठन महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की थी। बातचीत के बाद मैथिली ने कहा था कि “हम एनडीए के समर्थक हैं, और हमेशा भाजपा हमारी प्राथमिकता रही है।” उन्होंने यह भी कहा, “दिल्ली में रहकर काम करती हूं, पर आत्मा बिहार से जुड़ी है। बिहार में रहकर सेवा करना चाहती हूं।”

 

*कौन हैं मैथिली ठाकुर?*

 

दरभंगा निवासी 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर लोक संगीत और मिथिला संस्कृति की प्रसिद्ध गायिका हैं। देश-विदेश में उनके कार्यक्रम होते हैं। उन्होंने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की तालीम अपने पिता रमेश ठाकुर व दादा से ली है। उनके दोनों भाई भी संगीत क्षेत्र में सक्रिय हैं।

 

*यदि भाजपा उन्हें टिकट देती है, तो यह लोक-संस्कृति और राजनीति के संगम का एक नया अध्याय होगा।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *